‘इंजीनियर्स डे २०२५’ पर हुआ सम्मान समारोह
कोलकाता: बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के ईस्टर्न सेंटर ने अपनी 75वीं वर्षगांठ को इंजीनियर्स डे २०२५ के अवसर पर विशेष समारोह के साथ मनाया।
यह आयोजन इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता और बीएआई की सात दशक से अधिक की सेवा यात्रा को समर्पित रहा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित इंजीनियरों और वरिष्ठ टेक्नोक्रेट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश के बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
बीएआई कोलकाता सेंटर के चेयरमैन अम्लान कुमार विश्वास ने कहा कि संगठन का उद्देश्य निर्माण उद्योग में पारदर्शिता, नैतिकता और एकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि बीएआई ने निर्माण पद्धति के आधुनिकीकरण, निविदा प्रक्रियाओं के मानकीकरण और श्रमिक कल्याण के लिए कई पहल की हैं।
इस अवसर पर सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, एचआरबीसी, एमबीएल, सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, एचआरबीसी, एमबीएल के वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण क्षेत्र से जुड़े कई नीति–निर्माता और शैक्षणिक हस्तियां मौजूद रहीं। समारोह ने वरिष्ठ इंजीनियरों के योगदान को सम्मानित करने के साथ टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण की नई प्रतिबद्धता भी जताई।