ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के ओल्डबरी में एक सिख युवती के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा की है।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि घटना को नस्ली अपराध मानकर जांच की जा रही है। पीड़िता का कहना है कि हमलावरों ने उस पर नस्लवादी टिप्पणी भी की और दुष्कर्म के बाद उसे “अपने देश वापस जाओ” कहा।
प्रीत कौर गिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ओल्डबरी में एक सिख महिला पर हुआ भयावह हमला अत्यधिक हिंसक कृत्य है। इसे नस्लीय भेदभाव के रूप में भी देखा जाना चाहिए। हमारे सिख समुदाय सहित हर समुदाय को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करने का अधिकार है।”
उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के कई लोग भयभीत महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने २० वर्षीय महिला पर दो श्वेत पुरुषों द्वारा किए गए हमले की पुष्टि करते हुए जांच जारी रखने की जानकारी दी है।