अनोखे अदांज से दिल जीतने को तैयारी में चेतला अग्रणी क्लब

IMG-20250913-WA0132

१ करोड़ से अधिक रुद्राक्ष के इस्तेमाल से बना शिवलिंग का भव्य रूप दिखाया जायेगा

काेलकाता: साउथ कोलकाता के बड़े पूजा पंडालों में से एक चेतला अग्रणी क्लब इस बार भी अपन एक खास थीम के साथ लोगों का दिल जीतने की पूरी तैयारी कर रहा है। थीम का नाम है “अमृत कुंभ संधान”। थीम के तहत १ करोड़ से अधिक रुद्राक्ष के इस्तेमाल से शिवलिंग का भव्य रूप दिखाया जायेगा। समुद्र मंथन से लेकर शिव दर्शन और आस्था के संगम की झलक दिखेगी। हर बार की तरह इस बार भी दीदी के हाथों प्रतिमा का चक्षुदान किया जायेगा। चेतला अग्रणी क्लब के प्रेसिडेंट और मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महालया के दिन सीएम ममता बनर्जी मां दुर्गा की प्रतिमा का चक्षु दान करेंगी। आम लोगों के लिए पूजा पंडाल २४ सितंबर की शाम ६ बजे से खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी पंडाल को बनाने का काम बाकी है। फिरहाद हकीम ने कहा कि पिछले साल चेतला अग्रणी क्लब के पूजा पंडाल में एक करोड़ लोग पहुंचे थे। इस बार भी लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। आर्टिस्ट सुब्रत बनर्जी ने कहा कि रुद्राक्ष बनारस, नार्थ ईस्ट, नेपाल, भूटान सहित विभिन्न जगहों से लाये गये हैं। रुद्राक्ष को सजाने और शिवलिंग का आकार देने का कार्य बेहद सावधानी और श्रद्धा के साथ किया गया है।
एक नजर इस पर:

* रुद्राक्ष को सजाने और शिवलिंग का आकार देने का कार्य बेहद सावधानी और श्रद्धा के साथ किया गया है

* बनारस, नेपाल, भूटान सहित कई जगहों से लाया गया रुद्राक्ष

* पिछले साल १ करोड़ लोग पंडाल में प्रतिमा दर्शन के लिए आये थे

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement