मैनचेस्टर: दूसरे टी२० इंटरनेशनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को १४६ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज १-१ से बराबर कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने २० ओवर में केवल २ विकेट खोकर ३०४ रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड टी२०आई क्रिकेट में ३०० रन बनाने वाली तीसरी टीम और पहला पूर्ण सदस्य राष्ट्र बन गया।
इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट ने मात्र ६० गेंदों पर १४१ रन ठोके। उन्होंने १५ चौके और ८ छक्के लगाए और केवल ३९ गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए टी२०आई में सबसे तेज शतक है। इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड था (४२ गेंद, पाकिस्तान के खिलाफ, २०२१ मे)। कप्तान जोस बटलर ने ३० गेंदों पर ८३ रन और हैरी ब्रूक ने नाबाद ४१ रन बनाए। सॉल्ट और बटलर ने पहले विकेट के लिए १२६ रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
३०५ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका १६.१ ओवर में १५८ रन पर ऑलआउट हो गया। कप्तान एडन मार्करम ने २० गेंदों पर ४१ रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स और डोनोवन फेरेरा ने २३-२३ रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक ३ विकेट हासिल किए।