काठमांडू: जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने जिला में लगाए गए कफ्र्यू और निषेधाज्ञा हटाने का निर्णय किया है। जिला प्रशासन कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए यह निर्णय लिया है कि शनिवार से कफ्र्यू और निषेधाज्ञा हटाया जाए।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए भादव ११ सितम्बर का प्रमुख जिला अधिकारी के आदेश अनुसार विभिन्न स्थानों में तय किए गए निषेधित क्षेत्र संबंधी आदेश यथावत कायम रहेंगे।
 
								



 
								

 
															 
                     
								 
								 
															 
								 
								 
								




