कोलकाता: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर एनटर्क १५० लॉन्च किया है। १४९.७ सीसी इंजन वाला यह स्कूटर ० से ६० किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ ६.३ सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड १०४ किमी/घंटा बताई गई है।
नए मॉडल में एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। हाई-रेज़ टीएफटी क्लस्टर में ५० से अधिक कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एलेक्सा और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन भी है।
कंपनी का कहना है कि स्टील्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित इसका डिज़ाइन भविष्यवादी और स्पोर्टी है। लॉन्च पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि यह स्कूटर “जनरेशन ज़ेड की हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।”
टीवीएस एनटॉर्क १५० की शुरुआती कीमत ₹१.१९ लाख (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) तय की गई है।