रिकर्भ आर्चरी में भारत को फिर झटका, गाथा खड़के प्री-क्वार्टर में हारीं

IMG-20250912-WA0011

ग्वांगजू (दक्षिण कोरिया): वर्ल्ड चैंपियनशिप की रिकर्व आर्चरी प्रतियोगिता में भारत की पदक आशा एक बार फिर टूट गई। मात्र १५ वर्षीय गाथा खड़के प्री-क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक लिम सी-हियोन के सामने ०-६ से हार गईं।
लिम ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन परफेक्ट १० स्कोर किए, जबकि गाथा मैच में अपनी लय हासिल नहीं कर सकीं। इस हार के साथ भारत लगातार तीसरी बार रिकर्व श्रेणी में खाली हाथ लौटा है।
वरिष्ठ खिलाड़ी दीपिका कुमारी भी शुरुआती राउंड में इंडोनेशिया की डायनांडा चोइरुनिसा से हारकर बाहर हो गईं। चार बार ओलंपियन रही दीपिका अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई पदक नहीं जीत सकी हैं।
भारत को इस बार केवल कम्पाउंड श्रेणी में सफलता मिली। ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष टीम ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। यादव ने ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिश्रित टीम में रजत भी हासिल किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement