कांग्रेस पार्टी कार्यालय में चहल पहल

IMG-20250912-WA0017

लिखा “हम उठेंगे”

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी केन्द्रीय कार्यालय सानेपा में पार्टी का झंडा और बैनर लगा दिया है।
जेन-जी युवाओं ने प्रदर्शन के क्रम में पार्टी कार्यालय में आग लगा दी थी। लेकिन आज सुबह कार्यालय में पहुँचकर युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा और बीपी कोइराला की तस्वीर तथा बैनल लगा दिया है। बीपी की तस्वीर के नीचे लिखा है: उन्होंने पार्टी निर्माण किया, हम इसे और सबल बनाएंगे, हम उठेंगे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement