मोबाइल देखने से रोका, नाराज़ छात्रा ने की आत्महत्या

IMG-20250912-WA0013

दक्षिण२४ परगना: दक्षिण२४ परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मोबाइल फोन देखने को लेकर परिवार की फटकार से आहत एक ११वीं कक्षा की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा अपने घर पर मोबाइल फोन देख रही थी, जिस पर उसके परिजनों ने उसे डाँट लगाई। यह बात उसे इतनी बुरी लगी कि उसने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा और बेटी को फंदे से लटका पाया। छात्रा को आनन-फानन में कुलपी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर कुलपी थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, यह जानने की कोशिश की जा रही है कि छात्रा ने ऐसा चरम कदम क्यों उठाया। उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह मानसिक रूप से किसी दबाव या परेशानी में तो नहीं थी। छात्रा की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि छोटी-सी बात पर उनकी बेटी ऐसा कदम उठा लेगी। स्थानीय लोग और शिक्षाविद् इस घटना को बेहद दुखद बता रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चों के साथ संवाद बनाए रखना आज के समय में बेहद ज़रूरी है। पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement