नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को अगले महीने होने वाले एशियन यूथ गेम्स के लिए भारतीय दल का मिशन प्रमुख नियुक्त किया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक २०१२ में कुश्ती में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, “मैं बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स के लिए मिशन प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने को लेकर उत्साहित हूं और इसके लिए आईओए का आभार व्यक्त करता हूं।”
योगेश्वर वर्तमान में आईओए की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं और उन्हें “स्पोर्ट्स ऑफ मेरिट” एथलीट्स में शामिल किया गया है।
२०२६ शीतकालीन ओलंपिक के लिए भी नियुक्ति:
आईओए ने साथ ही भारतीय आइस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा को २०२६ शीतकालीन ओलंपिक में मिशन प्रमुख नियुक्त किया है। यह आयोजन ६ से २२ फरवरी २०२६ के बीच इटली के मिलानो–कोर्टिना में होगा।
पृष्ठभूमि:
एशियन यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण मूल रूप से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में होना तय था। लेकिन बाद में उज्बेकिस्तान ने मेज़बानी से नाम वापस ले लिया। इसके बाद एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने इस बहु-खेल आयोजन की जिम्मेदारी बहरीन को सौंपी।