नेपाल में राजनीतिक संकट: बालेंद्र शाह ने सुशीला कार्की को समर्थन दिया

IMG-20250910-WA0129

काठमांडू: नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में अब तक ३० लोगों की मौत और २,००० से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी इस्तीफा दे दिया है।
राजनीतिक हलकों में अब नए प्रधानमंत्री के चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जेन-जी समूह ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह का नाम भी चर्चा में था, लेकिन उन्होंने अंतिम समय में रेस से पीछे हटने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने सुशीला कार्की का समर्थन किया।
बालेंद्र शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नेपाल इस समय विशेष परिस्थितियों से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अंतरिम सरकार का गठन होना चाहिए, जिसका मुख्य काम सिर्फ नए चुनाव कराना होना चाहिए।”
शाह ने युवाओं की परिपक्वता की सराहना करते हुए जल्दबाजी में नेतृत्व संभालने वालों से धैर्य रखने की अपील भी की। उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को तुरंत भंग कर अंतरिम सरकार गठन करने का आग्रह किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement