हिलिओस ने कोलकाता में १४ग्लोबल ब्राण्ड्स के साथ फेस्टिव रेंज लॉन्च की

IMG-20250907-WA0091

कोलकाता: टाइटन कंपनी लिमिटेड की मल्टी-ब्राण्ड वॉच रीटेल चेन हिलिओस ने अपनी फेस्टिव रेंज का अनावरण किया।
राजकुटीर, आईएचसीएल सेलेक्शन्स में हुए इस विशेष कार्यक्रम में फ्रेडरिक कॉन्सटेन्ट, वर्साचे, सिटिज़न और टाइटन रागा समेत १४ ग्लोबल ब्राण्ड्स की घड़ियों को पेश किया गया।
कार्यक्रम में अभिनेत्री रीटाभारी चक्रवर्ती और इंद्राणी दासगुप्ता जैसे जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।
हिलिओस का कहना है कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय घड़ी निर्माण की उत्कृष्टता के साथ वह देश में प्रीमियम वॉच रीटेल अनुभव को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author

Advertisement