काठमांडू: नेपाल में जेनजी आंदोलन के कारण १९ लोगों की मौत के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए कैबिनेट की बैठक शुरू हुई है।
प्रधानमंत्री के सरकारी निवास बालुवाटार में सुबह 6 बजे बुलाई गई बैठक करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुई, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री सचिवालय ने दी।

बैठक में कांग्रेस से सरकार का नेतृत्व कर रहे उपप्रधानमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री प्रकाशमान सिंह, गृहमंत्री रमेश लेखक और संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे मौजूद नहीं हैं। तीनों इस समय कांग्रेस अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा के निवास बूढ़ानीलकंठ में पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हैं।
इस बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने आज की घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

बैठक में जेनजी आंदोलन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई गई है।