रूस ने यूक्रेन पर दागे ५०० से अधिक ड्रोन

1a3e62c1-f0fd-45aa-95fa-678b7625c83f_cx0_cy15_cw0_w408_r1_s

जेलेंस्की बोले: शांति चाहते हैं लेकिन दबाव ज़रूरी

नई दिल्ली: रूस ने बीती रात यूक्रेन पर ५०० से अधिक ड्रोन और दो दर्जन मिसाइलें दागीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि हमले का मुख्य निशाना नागरिक बुनियादी ढांचा, विशेष रूप से ऊर्जा सुविधाएं थीं। उनका आरोप है कि रूस सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली को कमजोर करना चाहता है।
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार हमले मुख्यतः पश्चिमी और मध्य यूक्रेन में हुए, जिनमें कम से कम पाँच लोग घायल हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम के प्रयासों के बावजूद हमलों की तीव्रता कम नहीं हुई है।
जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता के लिए सहमति जताई है, लेकिन क्रेमलिन ने आपत्ति दर्ज की है। इस बीच पुतिन ने चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
वाशिंगटन का कहना है कि उत्तर कोरिया रूस को हथियार भेज रहा है और चीन व भारत रूसी तेल खरीदकर अप्रत्यक्ष रूप से रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था को मज़बूती दे रहे हैं।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि “पुतिन अपनी अभेद्यता का दिखावा कर रहे हैं। रूस पर पर्याप्त आर्थिक दबाव न डालना ही इस आक्रामकता को जारी रखने का कारण है।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement