न्यूयॉर्क: यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने जिरी लेहेका को ६-४, ६-२, ६-४ से हराकर पुरुष एकल के सेमिफाइनल में प्रवेश किया। यहां उनका सामना २४ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच से होगा।
जोकोविच ने अंतिम अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को ६-३, ७-५, ३-६, ६-४ से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। यह उनके करियर का ५३वां ग्रैंड स्लैम सेमिफाइनल और यूएस ओपन में १४वीं बार है।
महिला एकल में जेसिका पेगुला ने बारबोरा क्रेसिकोवा को ६-३, ६-३ से पराजित कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला आर्यना सबालेंका से होगा, क्योंकि मार्केटा वोन्ड्रूसोवा चोट के कारण वॉकओवर देने वाली हैं।
युगल वर्ग में भारत के युकी भाम्बरी ने न्यूजीलैंड के माइकल भीनस के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने १४वें वरीय जोड़ी को ६-४, ६-४ से हराया। उनका अगला मुकाबला क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी से होगा।