कोलकाता: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने श्रीरामपुर और मिदनापुर जिलों के नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी कार्यालय, कैमैक स्ट्रीट में हुई इस बैठक में उन्होंने संगठन सुदृढ़ करने, जनता से संपर्क बढ़ाने और पार्टी के “आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान” अभियान को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उसका तुरंत समाधान करना संगठन की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं को हर घर तक पहुँचाना आवश्यक है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि श्रीरामपुर संगठन में ब्लॉक, टाउन और अंचल स्तर पर कई पदों में बदलाव होंगे।
बैठक में मंत्री इंद्रनील सेन, स्नेहाशीस चक्रवर्ती, बेचाराम मन्ना, युवा अध्यक्ष प्रियंका अधिकारी, महिला नेता मौसमी बसु चट्टोपाध्याय सहित सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। साथ ही भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर कथित अत्याचार के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने के निर्देश भी दिए गए।