बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि उनका देश किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाला नहीं है। बीजिंग में विजय दिवस परेड के दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन हमेशा आगे बढ़ेगा और कभी भी दबाव में नहीं आएगा।
शी ने कहा, “इतिहास ने दिखाया है कि जो चीन को धमकाने की कोशिश करते हैं, उनका पतन होता है। हम चीन की विजय की 80वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। चीन कभी भी धमकियों से भयभीत नहीं होगा, बल्कि नई यात्रा और नए युग की ओर आगे बढ़ेगा।”
इस अवसर पर चीन ने अब तक का सबसे बड़ा सैन्य परेड आयोजित किया। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में जापान द्वारा चीन में आत्मसमर्पण किए जाने की 80वीं वर्षगांठ पर की गई।
कार्यक्रम से पहले शी जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ दिखाई दिए। पहली बार ये तीन नेता सार्वजनिक रूप से एक साथ नज़र आए और वे परेड देखने आए विश्व नेताओं की अग्रिम पंक्ति में मौजूद रहे।