किराना दुकानदार को १४१ ​​करोड़ का नोटिस

bulandshahr-news

बुलंदशहर : बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके के रहने वाले एक किराना दुकानदार को आयकर विभाग ने १४१ करोड़ रूपये से ज्यादा की कथित बिक्री करने पर नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बताया कि संबंधित दुकानदार की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित व्यापारी सुधीर ने आरोप लगाया है कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करके दिल्ली में ६ कंपनियां बनाकर यह हेराफेरी की गई है।
खुर्जा के नयागंज मोहल्ले के निवासी सुधीर ने बताया कि वह घर पर ही एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं। उनको पर आरोप है कि उनके पैन का दुरुपयोग करके साल २०२२ में दिल्ली के अलग-अलग पतों पर ६ कंपनियां खोली गईं, जिस पर उन्हें उस समय नोटिस भेजा गया था। तब उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया था, लेकिन अब १० जुलाई को फिर से आयकर विभाग द्वारा उन्हें एक अरब ४१ करोड़ ३८ लाख ४७ हजार १२६ रुपये की कथित बिक्री पर नोटिस भेजा गया है।
खुर्जा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पैन कार्ड धोखाधड़ी तब होती है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के पैन विवरण का अवैध रूप से बैंक खाते खोलने, फर्जी कंपनियां बनाने, ऋण प्राप्त करने या कर चोरी करने के लिए उपयोग करता है।
पीड़ितों को अक्सर अप्रत्याशित कर नोटिस या वसूली कॉल प्राप्त होने के बाद ही धोखाधड़ी का पता चलता है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement