गाजा में इजरायली हमले में चार पत्रकारों समेत कम से कम २० लोगाें की मौत

2025-08-25T051130Z_411042923_RC24EGAWIHL6_RTRMADP_3_ISRAEL-PALESTINIANS-GAZA-1024x683

नई दिल्ली: हमास के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गाजा में इज़राइली हवाई हमलों में २० अन्य लोगों सहित चार पत्रकारों की मौत हो गई है।
बीबीसी ने बताया कि गाजा के नासिर अस्पताल पर इज़राइली हवाई हमले में ये मौतें हुईं। मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में डॉक्टर, मरीज और पत्रकार शामिल हैं। इस हमले से अस्पताल में मरीजों के इलाज पर भी असर पड़ा।


मरने वाले पत्रकारों में हुसाम अल-मसरी, मरियम दग्गा, मोहम्मद सलमा और मोआज़ अबू ताहा शामिल थे। इनमें एक रॉयटर्स कैमरामैन, एपी के लिए काम करने वाला एक स्वतंत्र पत्रकार और अल जज़ीरा का एक फोटोग्राफर शामिल था। हमले में एक रॉयटर्स पत्रकार भी घायल हुआ है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement