ड्रग्स करोवारी गिरफ्तार

IMG-20250807-WA0092

गान्तोक: सिक्किम पुलिस ने कल रात सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा निवासी समीर गुरुंग (२२ वर्ष) को अपर ताडुंग के लुमसे के पास ३९.३५ ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने यह अभियान चलाया है। स्थानीय युवाओं के सहयोग से पुलिस ने यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है, जो सिक्किम में ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान की सख्ती को दर्शाता है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम, १९८५की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी और के शामिल होने की जानकारी मिल सके।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement