सिलीगुड़ी: विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने काेचबिहार में अपने काफिले पर हुए हमले के मामले में राज्य के एक कैबिनेट सदस्य समेत कुल ४१ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें उत्तर बंगाल विकास विभाग के राज्य मंत्री उदयन गुहा का नाम भी शामिल है। अधिकारी के वकील के माध्यम से काेचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। काेचबिहार जिला पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमले के मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि मंगलवार शाम तक यह संख्या तीन थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान से यह स्पष्ट हो गया है कि शुभेंदु अधिकारी द्वारा मंगलवार दोपहर से लगाए जा रहे आरोप – हमलावर अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए थे – निराधार हैं।
मंत्री उदयन गुहा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकारी के आरोप निराधार हैं। न तो किसी रोहिंग्या या बांग्लादेशी मुसलमान को गिरफ़्तार किया गया है और न ही पुलिस शिकायत में उनके नाम दर्ज हैं। उन्हें अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। जो भी बंगालियों और बंगाली भाषा का अपमान करेगा, उसे काले झंडे दिखाए जाएँगे।
यह हमला मंगलवार को उस समय हुआ जब शुभेंदु अधिकारी एक विरोध रैली में हिस्सा लेने काेचबिहार पहुँचे थे। बताया गया कि जैसे ही उनका काफिला शहर में दाखिल हुआ, भीड़ ने उन्हें निशाना बनाया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। अधिकारी और भाजपा के कुल ६५ विधायक काेचबिहार शहर से ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक मार्च निकालने वाले थे। इस मार्च का उद्देश्य हाल के दिनों में ज़िले में निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों पर हुए हमलों के ख़िलाफ़ पुलिस को एक ज्ञापन सौंपना था। अधिकारी का कहना है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले क़ानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का सबूत हैं और इसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार है।