शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र का कप्तान नियुक्त

IMG-20250802-WA0068

मुंबई: पश्चिम क्षेत्र की चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी दलीप ट्रॉफी मैचों के लिए शार्दुल ठाकुर को १५ सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया। बीकेसी स्थित एमसीए की शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी में हुई चयन बैठक के बाद शार्दुल ठाकुर को कप्तान घोषित किया गया। टीम में मुंबई के ७, गुजरात के ४ और महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के २-२ खिलाड़ी शामिल हैं। ठाकुर के अलावा, टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। मुंबई क्रिकेट संघ के संजय पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ७ अतिरिक्त खिलाड़ियों की एक विस्तृत सूची भी जारी की है, जिनमें महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गजा, मुशीर खान और उर्विल पटेल शामिल हैं। टूर्नामेंट २८ अगस्त को दो क्वार्टर फाइनल के साथ शुरू होगा। सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश पाने वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम ४ सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। फाइनल ११ सितंबर से खेला जाएगा। सभी मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएँगे।
पश्चिम क्षेत्र की टीम इस प्रकार है:
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement