कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर २३३

IMG-20250728-WA0074

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घट कर २३३ दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। इसी दाैरान ५१ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १७१ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २९,७२६ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement