‘वॉर २’ में ऋतिक और जूनियर एनटीआर बीच टक्कर, एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़

IMG-20250725-WA0097

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर २’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच टक्कर दिखाई गई है।
इस जासूसी थ्रिलर फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। उनके भी कुछ सीन ट्रेलर में शामिल हैं।
२ मिनट ३५ सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक और एनटीआर के किरदारों की शपथ से होती है। इसके बाद ट्रेलर में ज़बरदस्त एक्शन, एक-दूसरे के बीच टकराव, डायलॉग और रोमांस के सीन दिखाए जाते हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वॉर २’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म १४ अगस्त (श्रावण २९) से रिलीज़ होगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement