जलपाईगुड़ी में निर्माणाधीन मकान में एक साथ निकले साँपों के १६ बच्चे का झुंड

Screenshot_20250723_182351_YouTube

जलपाईगुड़ी: एक निर्माणाधीन मकान में साँपों के १६ बच्चे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना से जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के चरकडांगी तेलीपाड़ा में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हरेकृष्ण शर्मा के नए मकान के निर्माण के दौरान मजदूरों को अचानक ज़मीन पर कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वे चौंक गए।
मकान मालिक ने तुरंत स्थानीय एनजीओ ‘ग्रीन जलपाईगुड़ी’ को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही ‘ग्रीन जलपाईगुड़ी’ के संपादक अंकुर दास और सदस्य अनिर्वाण चक्रवर्ती मौके पर पहुँचे और बड़ी सावधानी से १६ गोखरो साँपों के बच्चों को निकाला। बाद में उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। अंकुर दास ने बताया कि एक पुराने मकान को तोड़कर उसकी जगह नया मकान बनाया जा रहा था। हो सकता है कि मादा गोखरो साँप ने उस पुराने मकान की जगह पर अंडे दिए हों। बच्चे वहीं से निकले हैं। हमने उन्हें बरामद कर लिया है और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement