सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक और एटीएम लूट की घटना सामने आई है। बुधवार सुबह ईस्टर्न बाईपास स्थित लोकनाथ मंदिर के पास एक एटीएम लूटकर बदमाश फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश सुबह करीब ३:१७ बजे एटीएम में घुसे। उन्होंने गैस कटर से मशीन को काटा और करीब १४ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जब बदमाश भाग रहे थे, तो आशीघर चौकी की एक पुलिस वैन ने उनका पीछा किया। हालांकि, बदमाश फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चार बदमाशों का एक गिरोह आया था। इस दौरान बदमाशों ने अंबिकानगर से एक गाड़ी चुराई। उन्होंने उसी गाड़ी से एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाद में बदमाश गाड़ी को हिमाचल प्रदेश, बिहार में छोड़कर दूसरी गाड़ी में फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी मालिक का पता लगा लिया है। अंबिकानगर से गाड़ी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी अंबिकानगर में एक एटीएम लूटा गया था। चंपासारी प्रधान नगर थाने की पुलिस ने हरियाणा के नूंह गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरोह में चार लोग शामिल हैं।