बंगाल को कश्मीर बनाने की कोशिश ना करें ममता बनर्जी: दिलीप घोष

IMG-20250723-WA0090

सिलीगुड़ी: जिस भाजपा नेता दिलीप घोष को राजनीतिक गलियारे में टीएमसी में शामिल होने की कवायत हो रही थी। वह इन दिनों ममता सरकार पर जमकर हमलावर है।
भाजपा के नेता दिलीप घोष इन दिनों ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है। नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार सुबह खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की नीतियों की वजह से राज्य की स्थिति चिंताजनक हो गई है और अगर यही रवैया रहा तो बंगाल कश्मीर की राह पर चला जाएगा।
घोष ने कहा कि राज्य से ४० से ५० लाख लोग पलायन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिला रही हैं, क्योंकि वे उन्हें वोट देते हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। ममता बनर्जी को बंगाल को कश्मीर में तब्दील करने से बचना चाहिए।दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल नीति की तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदीजी ने बंगाली भाषा और संस्कृति को सम्मान दिया है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी स्थापित की।
लेकिन ममता बनर्जी ने केवल वोटबैंक की राजनीति की है।’ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बहस की विपक्ष की मांग पर बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा कि कुछ लोगों के मन में संदेह हो सकता है, लेकिन संसद के मानसून सत्र में जब इस पर चर्चा होगी, तब सब स्पष्ट हो जाएगा। पूरा देश देखेगा कि प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सेना ने किस तरह अद्भुत कार्य किया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement