ब्राउन शुगर और ४ लाख नकद सहित दो तस्कर गिरफ्तार

IMG-20250719-WA0106

सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विस्वास द्वारा खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान लगातार रंग ला रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत रानीगंज पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक प्रताप लेचा ने एक सफल अभियान चलाकर दो लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से ४ लाख रुपये नकद और ५०१ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद साबिर (३५ वर्ष), पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी, निवासी गंदागोलजोत, थाना-खारीबाड़ी, दीपक मंडल (२७ वर्ष), पुत्र भक्ति मंडल, निवासी भोलाईचक, थाना-कालियाचक, जिला-मालदा शामिल हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित एनडीपीएस प्रक्रियाओं का पालन करते हुए प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। दार्जिलिंग पुलिस नशीली दवाओं की तस्करी के प्रति अपनी शून्य-सहिष्णुता नीति और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement