कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर ४७०

IMG-20250624-WA0078

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घट कर ४७० दर्ज हुए हैं।
आज काेराेना से छत्तीसगढ मे १ की माैत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ६८ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १६५ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २९,०३३ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement