राजगंज: बिस्कुट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जलाशय में पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुटकिरहाट संलग्न इलाके में घटी है।
बताया जा रहा है कि बिस्कुट से लदा ट्रक सिलीगुड़ी से गुवाहाटी की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे भुटकिर हाट के पास एक अन्य वाहन से मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जलाशय में पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद भोरेर आलो थाने की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंचे। घायल चालक को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।









