कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ४८४

india-covid-19-750x430

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ४८४ दर्ज हुए हैं।
आज काेराेना से पञ्जाब, महाराष्ट्र और केरला मे १-१ कर ३ जनाें की माैत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ११९ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १६३ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २८,८२२ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement