जमैका: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को १७६ रनों से हरा दिया। मैच में २०४ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज २७ रनों पर समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज की इस दुर्दशा के बाद, अपना १००वां टेस्ट मैच खेल रहे स्टार्क ने अहम भूमिका निभाते हुए महज ९ रन देकर ६ विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे तेज ५ विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। स्टार्क ने महज १५ गेंदों में अपने ५ विकेट पूरे किए। इससे पहले, १९४७ में ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ एर्नी टोशैक, २०१५ में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड और २०२१ में एमसीजी में इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉट बोलैंड ने १९ गेंदों में सबसे तेज ५ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के पहले ओवर में स्टार्क द्वारा लिए गए ३ विकेट ने उनकी इस उपलब्धि को और मज़बूत किया। इसके अलावा, स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में ४०० विकेट भी पूरे किए। वह शेन वॉर्न (७०८), ग्लेन मैक्ग्रा (५६३) और नाथन लियोन (५६२ विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में ४०० या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भी बने। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में १०० मैच खेले हैं और २७.०२ की औसत से कुल ४०२ विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ९ रन देकर ६ विकेट रहा।