कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ८६८

india-map-corona-virus-concept-260nw-1974680030

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ८६८ दर्ज हुए हैं।
आज काेराेना से मध्य प्रदेश और हरियाणा मे १-१ करके २ की माैत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में १९२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १५४ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २७,८०२ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement