कोलकाता: कसबा गैंगरेप के मुख्य अभियुक्त मनोजत मिश्रा के साथ विधायक अशोक देब की कथित तौर पर घनिष्ठता के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच एक वायरल वीडियो में अशोक देब को मनोजीत जेठू कहकर संबोधित कर रहा है। अब इस पर ७६ वर्षीय विधायक अशोक देब की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने कहा कि मुझे जेठू नहीं तो क्या कोई नाम लेकर पुकारेगा? मीडिया के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘जेठू नहीं पुकारेंगे तो मुझे क्या पुकारेंगे? आपलोग मुझे क्या बुलाते हो? मुझे मेरे नाम से बुलाओगे या नहीं? मैं पिता का दादा हूं, बेटे का दादा हूं, अभिभावक का भी दादा हूं। मैं सबका दादा हूं। मैं जनप्रतिनिधि हूं। अशोक देब ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मनोजीत को नौकरी नहीं दी। यहां बता दें कि जेठू वाले वायरल वीडियो की सत्यता की मीडिया पुष्टि नहीं करता है। अशोक देब लॉ कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट हैं।