कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ४,०८९

IMG-20250624-WA0075

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ४,०८९ दर्ज हुए हैं।
इस दौरान काेराेना से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल मे १-१ करके ३ जनाें की माैत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ६८८ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १२७ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २१,६३५ लाेग इस बीमारी स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement