COVID_Model_AP

कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ५,९७६

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ५,९७६ दर्ज हुए हैं।
इस दौरान काेराेना से दिल्ली मे १ और केरल मे २ करके ३ जनाकाे की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में १,२१९ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में ११६ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं १७,१६४ लाेग इस बीमारी स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement