ग्लासगो: नीदरलैंड ने टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। सोमवार रात ग्लासगो में आयोजित त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के रोमांचक मैच में नीदरलैंड ने नेपाल को तीसरे सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। टी-२० या लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला। इस मैच ने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं और दर्शक भी हैरान रह गए। मेजबान स्कॉटलैंड इस टी-२० त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने २० ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर १५२ रन बनाए। तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा ३५ रन बनाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने ३०, शाकिब जुल्फिकार ने २५ और माइकल लेविट ने २० रनों का योगदान दिया। नेपाल की ओर से गेंदबाजों में संदीप लामिछाने ने ३ और नंदन यादव ने २ विकेट लिए। जवाब में नेपाल ने कप्तान रोहित पौडेल के ४८ रनों के बाद भी २० ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर १५२ रन बनाए और मैच टाई हो गया। रोहित ने ३५ गेंदों पर ३ चौके और २ छक्के लगाए। इसके अलावा कुशल भुर्टेल ने ३४ रनों का योगदान दिया। दरअसल, एक समय नेपाल की हार तय लग रही थी, क्योंकि उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में १४ रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ२ विकेट बचे थे। बेहद दबाव में नंदन यादव ने दो चौकों की मदद से १५ रन बनाए और मैच टाई हो गया। फिर नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर शुरू हुआ, जिसमें नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १ ओवर में १९ रन बनाए। कुशल भुर्टेल ने दो छक्के और एक चौके की मदद से १८ रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने भी १९ रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया फिर दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने १ विकेट के नुकसान पर १७ रन बनाए। जवाब में नेपाल ने भी १७ रन बनाए और दूसरा सुपर ओवर भी टाई हो गया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने १० रन और रोहित पौडेल ने ७ रन बनाए। फिर तीसरा सुपर ओवर शुरू हुआ, जिसमें नेपाल ने बिना कोई रन बनाए २ विकेट खो दिए। जवाब में नीदरलैंड के लेविट ने नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने की पहली गेंद पर छक्का लगाकर नीदरलैंड को जीत दिला दी।