आज पेश होगा वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स बिल

wb-3 (1)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। आज विधानसभा में स्वास्थ्य क्षेत्र से अहम बिल पेश होने जा रहा है। द वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स (रेजिस्ट्रेशन, रेगुलेशन एंड ट्रांसपरेंसी) (अमेंडमेंट) बिल २०२५ काे पेश किया जायेगा। साेमवार और मंगलवार दोनों दिन डेढ़ – डेढ़ घंटे तक चर्चा होगी और पारित किया जायेगा। सूत्रों की माने तो आज विधानसभा में सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी की उपस्थित रहने की संभावना है। इस बिल के चर्चा में सीएम शामिल हो सकती हैं।
क्यों अहम है यह बिल?
बता दें कि स्वास्थ्य क्षेत्र में यह बिल बेहद ही अहम है। मरीजों के परिजनों से लेकर निजी अस्पताल क्षेत्र के लिए भी इस बिल के कई अहम मायने है। जिस तरह से कई निजी अस्पतालों पर मनमाना स्वास्थ्य बिल को लेकर शिकायतें आती रहती है। माना जा रहा है कि इस बिल के माध्यम से लगाम और मजबूत किया जा सकता है। पुराने कानून में संशोधन किया जायेगा। अस्पतालों के इलाज से लेकर बिल संबंधी मामलों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अस्पतालों को कई निर्देश मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के परिजनों से अस्पतालों को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रहती है। खासकर इलाज में भुगतान संबंधित कई शिकायतें आती रहती हैं। स्पेशल पैकेज के नाम पर कई बार मनमाना पैसे वसूलने की भी शिकायतें आयी हैं। कुल मिलाकर आज पेश होने वाला बिल बेहद ही अहम माना जा रहा है। विधानसभा में बिल पारित होने के बाद राजभवन में इसे भेजा जायेगा। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कानून में परिणत हो जायेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement