कोविड इंडिया: भारत में २४ घंटे में कोरोना से ११ लोगों की मौत, सक्रिय मामले घटकर ७,२६४

nationalherald_2020-12_881ece03-67df-4359-8d7f-e54f0dea5c4b_covid

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ७,२६४ दर्ज हुए हैं।
इस दौरान ११ लोगों की मौत भी हुई है। इनमें केरल से ७ और दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ६०८ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १०८ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं १३,६०४ लाेग इस बीमारी स्वस्थ हुए।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement