नेपाल और नीदरलैंड के बीच सोमवार को होगा मैच

IMG-20250615-WA0036

काठमांडू: स्कॉटलैंड दौरे पर गई नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-२० सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
सीरीज का पहला मैच रविवार रात घरेलू टीम स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (सीएएन) ने रोहित पौडेल की कप्तानी में सीरीज के लिए १६ सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
टी-२० टीम में किरण ठगुन्ना, लोकेश बाम और रूपेश सिंह को शामिल किया गया है। सोमपाल कामी और गुलशन झा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वे आईसीसी लीग-२ के आखिरी मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
तीनों टीमों के बीच लीग-२ सीरीज के बाद एक बार फिर टी-२० सीरीज होने जा रही है। लीग-२ वनडे सीरीज में नेपाल ने चार में से तीन मैच जीते थे।
नेपाली टीम:
रोहित पौडेल (कप्तान), आशिफ शेख, कुशल भुर्तेल, अनिल साह, भीम सार्की, बशीर अहमद, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, नंदन यादव, रिजन ढकाल, किरण ठगुन्ना, लोकेश बाम, रूपेश सिंह और आरिफ शेख

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement