तृणमूल नेत्री का अपमान के बिरोध में प्रदर्शन

IMG-20250615-WA0021

कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो तथा सीएम ममता बनर्जी के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा की गयी कथित अपमान जनक टिप्पणियों के विरोध में तृणमूल महिला कांग्रेस सड़क पर उतरी और प्रतिवाद रैली निकाली। दक्षिण कोलकाता में ट्राइएंगुलर पार्क से हाजरा मोड़ तक यह रैली निकाली गयी। राज्य की वित्त मंत्री एवं महिला तृणमूल की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में भारी संख्या में तृणमूल की महिलाएं शामिल हुईं। रैली के दौरान तृणमूल की सदस्यों ने ‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित महिला मुख्यमंत्री के निरंतर अपमान’ के खिलाफ नारेबाजी की। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी नेत्री का अपमान किया जा रहा है। हम उन्हें सावधान कर देना चाहते हैं कि इसका अंत देखने के लिए तैयार हो जाइए। भाजपा नेता राजनीतिक रूप से दिवालिया हो गये हैं और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमलोग ऐसी ओछी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। रैली में शामिल मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा कि ममता बनर्जी को अपमानित करने में भाजपा के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें (ममता को) अपमानित करना इस राज्य की हर महिला को अपमानित करने के बराबर है। इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। उनकी टिप्पणी अपमानजनक है। अगर वे इस राजनीतिक लड़ाई को नहीं लड़ सकते हैं, तो उन्हें इस हद तक नहीं गिरना चाहिए और इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। तृणमूल के अनुसार, भाजपा नेताओं की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलीपुरदुआर में हाल ही में दिए गए भाषण पर ममता बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया के जवाब में आई है। मोदी ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement