हरिवन में नेपाल–भारत सुरक्षा अधिकारियों की बैठक

IMG-20250614-WA0013

अपराध नियंत्रण मुख्य मुद्दा

सर्लाही: नेपाल–भारत सीमा संयुक्त समन्वय समिति की नियमित बैठक शुक्रवार शाम सर्लाही के हरिवन में संपन्न हुई है। बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अपराध नियंत्रण को लेकर शून्य सहनशीलता अपनाने पर सहमति बनी।
बैठक में शामिल रौतहट के सीडीओ विनोद कुमार खड़का के अनुसार सर्लाही के प्रमुख जिला अधिकारी (सीडीओ) तुलसी बहादुर श्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीमावर्ती इलाकों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों, नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों के व्यापार और शराब की तस्करी को नियंत्रित करने पर सहमति हुई।
इसके साथ ही, बैठक में यह भी सहमति बनी कि एक देश में अपराध करके दूसरे देश में छिपने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सूचना का आदान–प्रदान और प्रत्यक्ष सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा, विदेशी घुसपैठ पर पूरी निगरानी रखने और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात बैठक में जोरदार तरीके से उठाई गई। मानसून के दौरान रौतहट स्थित बागमती और लालबकैया नदी में पानी का स्तर बढ़ने पर गौर को डूबने से बचाने के लिए भारत के बैरगनिया स्थित नदी के साइफन (द्वार) को खोलने पर सहमति हुई। यह जानकारी सीडीओ खड़का ने दी।
इस द्विपक्षीय बैठक में सर्लाही, महोत्तरी, रौतहट और भारत (बिहार) के सीतामढ़ी जिले के सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति रही थी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement