नयाँ दिल्ली: इजरायली आक्रमण में ईरान के सेना प्रमुख की मृत्यु हो गई है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स के कमांडर इन चीफ जनरल हुसैन सलामी की शुक्रवार को ईरान विरुद्ध शुरु हुए आक्रमण में मृत्यु हो हो गई। ईरानी सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि सलामी की मृत्यु हो गई है। इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं को निशाना बनाया है। इजरायली सेना के अधिकारियों का कहना है कि ईरान के दर्जनों जगहों को निशाना बनाया गया है।