अहमदाबाद: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार (१२ जून) दोपहर एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में प्लेन में १२ क्रू मेंबर्स (दो पायलट समेत) समेत कुल २४२ लोग सवार लोग सवार थे। हादसे में २४१ लोगों की मौत हो गई है। टाटा ग्रुप ने ऐलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को १ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें कि एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान जारी कर कहा, “इस कठिन समय में शब्द भी कम पड़ जाते हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है और उन लोगों के साथ भी जो घायल हुए हैं।”