इस्कॉन मंदिर में भारतीय सेना के सम्मान में रक्तदान शिविर

Chhetriya-Samachar-2

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भारतीय सेना के गौरवशाली अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित इस शिविर में सुबह से ही रक्तदान शुरू हो गया था। मंदिर के साधुओं ने भी रक्तदान किया। इसके बाद इस्कॉन मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालुओं ने भी रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान किया।
इस शिविर के माध्यम से रक्त संकट को दूर करने के साथ ही भारतीय सेना के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया गया। इस शिविर में विशेष अतिथि के रूप में एएसबी डिंआईंजी ए.के.सी. सिंह, दो महिला सैन्य अधिकारी और कई सैन्यकर्मी भी मौजूद थे। उन्हें इस्कॉन की ओर से विशेष सम्मान दिया गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement