सिलीगुड़ी: महानंदा नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से भानु नगर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय राय (४५) के रूप में हुई है। वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन सिटी के वार्ड नंबर ४३ अंतर्गत तिलक सारणी भानु नगर इलाके का निवासी है। मृतक पेशे से एक निजी स्कूल का बस चालक भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह टहलने निकले लोगों ने नदी के किनारे व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद घटना की सूचना भक्ति नगर पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अजय राय को मृत पाया। साथ ही उसके चेहरे पर चोट के कुछ निशान भी पाए गए। पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के शुरुआती अनुमान के अनुसार मृतक का बीती रात किसी से झगड़ा हुआ होगा। हो सकता है कि इसी वजह से वह घायल हुआ हो। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या।