पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारियां से हटे

80717_23_3_2024_19_13_35_3_MDSALIM

कोलकाता: माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रहे। उन्हें पहलगाम हमले और सिंदूर ऑपरेशन को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए था। उन्हें देश के हालात के बारे में बताना चाहिए था। युद्ध की स्थिति में संसदीय लोकतंत्र का यही नियम है।
विपक्ष ने उनका साथ दिया:
उन्होंने कहा कि जब देश हित की बात उठी तो विपक्ष ने उनका साथ दिया। लेकिन, सत्ता पक्ष की ओर से वे अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा पाए। उन्होंने कहा कि जब उनकी पहल की जरूरत थी तो वे वहां नहीं गए और बिहार में एक जन सभा में बोलते हुए पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ तो वे सऊदी अरब की यात्रा पर थे। उस समय देश के लोगों को लगा कि वे जम्मू जाएंगे। पीड़ित परिवारों से मिलें।
शहीद जवान का नाम नहीं लिया:
इस हमले से जम्मू-कश्मीर का पहलगाम ही प्रभावित नहीं हुआ, पूरा देश प्रभावित हुआ। सलीम ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद सेना की कार्रवाई में पहला शहीद बंगाल के नादिया का जवान हुआ। मोदी कई बार बंगाल आए, लेकिन एक बार भी उन्होंने सेना के इस शहीद जवान का नाम नहीं लिया। लेकिन जब चुनाव आते हैं तो भाजपा वाले जवानों की तस्वीरें लगाकर और मोमबत्ती जलाकर वोट मांगने निकल पड़ते हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement