पर्णश्री में बैठकर अमरीकी नागरिकों को लगाते थे चूना, ६ गिरफ्तार

IMG-20250604-WA0027

अभियुक्तों के पास से ५ लैपटॉप, ९ मोबाइल और ३.५० लाख रुपये नकद बरामद

कोलकाता: महानगर के पर्णश्री इलाके के ऑफिस में बैठकर अमरीकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करनेवाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना पर्णश्री थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड की है। पुलिस ने ६ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमन शर्मा, दीपक सिंह (२६), राहुल दास (३०), अविनाश सिंह (२१), सुधीर कुमार महतो (२८), प्रतीक कुमार सिंह (२७) हैं। अभियुक्तों के पास से 5 लैपटॉप, ९ मोबाइल और ३.५० लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि डायमंड हार्बर रोड इलाके के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में अवैध कॉल सेंटर चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने छापामारी कर ऑफिस से ६ लोगों को पकड़ा। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे लोग खुद माइक्रोसॉफ्ट और नॉर्टन नामक कंपनी का कर्मचारी बनकर अमरीकी नागरिकों को फोन करते थे और उन्हें टेक सपोर्ट देने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करते थे। जांच में पता चला कि ये लोग बीते कई महीने से ठगी कारोबार चला रहे थे। मंगलवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें १६ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बेहला और तपसिया इलाके में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement