पानीटंकी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ४१ वीं वाहिनी के जवानों को संबोधित करते हुए नेपाल की सांसद चंदा चौधरी ने कहा कि वे दोनों देशों की सुरक्षा के लिए जो कठिन मेहनत कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने आग्रह किया कि जवान सीमा पार तस्करी और अवैध प्रवेश करने वालों पर विशेष सतर्कता बरतें। सांसद चौधरी ने उक्त बातें पानीटंकी एसएसबी बीओपी दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने
अपनी टिप्पणियां एसएसबी ४१वीं बटालियन के आगंतुक रजिस्टर में भी दर्ज कीं। चंदा चौधरी सिलीगुड़ी स्थित सब-फ्रंटियर रानीडांगा में एसएसबी फ्रंटियर के निवर्तमान आइजी सुधीर कुमार के सेवानिवृत्ति समारोह (फेयरवेल पार्टी) में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने पानीटंकी पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डीआइजी एके सी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ एसएसबी अधिकारी उपस्थित थे।