जो रूट वनडे में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

IMG-20250602-WA0417

कार्डिफ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद इस बार वह वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में भी देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान बनाया। रूट ने मैच में नाबाद १६६रनों की यादगार पारी खेली। इस दौरान ५७ रन पूरे करने के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए ६९५७ रन बनाए थे। रूट ने अब तक १७९ वनडे मैचों में ७०७२ रन बनाए हैं। इसमें १८ शतक और ४२ अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ४९.१८ की औसत से रन बनाए हैं। रूट पहले ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। कुक ने अपने करियर में १२,४७२ रन बनाए थे। इस प्रकार रूट ने खेल के ५ दिवसीय प्रारूप में १३,००६ रन बना लिए हैं। उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। यह उपलब्धि रूट की महानता और तकनीकी मजबूती को दर्शाती है। ३३ वर्षीय रूट ने २०१३ में वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया और २०१९में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने उस विश्व कप में ५५६ रन बनाए। इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को ३ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने ३ मैचों की सीरीज में २-० की अजेय बढ़त बना ली।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement